- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोरबा के रजगामार चौकी क्षेत्र में बैंक कर्मी से लूट का प्रयास बैंक कमी अपने साथी के साथ था,बैंक कर्मी गोविंद sbi सुविधा केंद्र कोरकोमा में चला रहा है,जो कि अपने गांव क़ुरुडीह से कोरकोमा आ रहा था ,जो कि तीन लाख रुपये रखा था बैंक कर्मी से मारपीट किया गया,जिसका मोबाइल लूट लिया गया,बैंक कर्मी से पैसा लूटा गया लेकिन बैंक कर्मी गोविंद की साहस से लूट करने वाले लोगों से बैंक कर्मी द्वारा वापस छीन लिया गया,डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक के मदद से लूट के आरोपीयों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है, बैंक कर्मी के अनुसार तीन लोग थे ,