यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ब्लड डोनेशन कैम्प संपन्न

- Advertisement -

कोरबा@M4S:यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य शाखा की एक दिवसीय राज्य कौंसिल और एक्जीक्यूटिव सदस्यों की बैठक रायपुर स्थित सिटी ब्लड बैंक के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बिलासपुर, धमतरी, भिलाई, रायपुर, कोरबा और रायगढ़ के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य चेयरमैन संदीप सेठ ने कहा कि यदि मनोनीत सदस्य समय में सकारात्मक कार्य नहीं कर पाते हैं तो वे नए सदस्यों के साथ बदल दिए जाएंगे। चेयरमैन द्वारा सदस्यों को अवगत कराया गया कि यदि कोई भी सदस्य लगातार तीन बैठकों में शामिल नहीं होता है, तो उसे कार्यकारिणी से विच्छेदित किया जाएगा, जिसमें सभी ने अपनी सहमती जताई। चेयरमैन द्वारा सभी सदस्यों की सहमति से राज्य एडवेंचर प्रोग्राम कमेटी मेम्बर रमेश देव धमतरी, राज्य कल्चरल कमेटी मेम्बर प्रियम खरे रायपुर, हॉस्टल डेवलपमेंट कमेटी मेम्बर सुबाश चन्द्र पंडा रायगढ़ और राज्य एनवायरमेंट प्रोटेक्शन कमेटी मेम्बर शैलेंद्र नामदेव कोरबा का मनोनयन किया गया। इस दौरान रायपुर इकाई और राज्य शाखा द्वारा संयुक्त रूप से ब्लड डोनेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया। सिटी ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ लांजेवार द्वारा रक्त दान के संबंध में फैली भ्रांतियों के बारे में बताया और इसके मानव जीवन मे होने वाले फायदे और आवश्यकता से संबंधित जानकारी दिया। तत्पचात शैलेश शुक्ला, अशोक झाबक, संदीप सेठ, प्रियम, के सुब्रमण्यम, प्रशांत मिश्र, धनबहादुर सुब्बा, शशांक मोघे एवं अन्य सदस्यों ने रक्त दान किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!