यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य पर्यटन को बढ़ावा देने हुआ एम.ओ.यू.

- Advertisement -

रायपुर@M4S:यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल के मध्य 17/ 7/ 2022 को रायपुर में एम. ओ. यू. सम्पन्न हुआ । जिसके तहत अब छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में यूथ हॉस्टल्स की संयुक्त भागीदारी रहेगी ।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों पर मानसून फूड फेस्टीवल का आयोजन भी किया जा रहा है जिसका प्रथम आयोजन रविवार दिनांक 17/07/2022 को रायपुर में किया गया था। जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्षा   चित्ररेखा साहू  के द्वारा किया गया।
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ शाखा के चेयरमेन संदीप सेठ ने बताया कि कार्यक्रम में  अनिल कुमार साहू (आई एफ एस) प्रबंध निदेशक छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मण्डल ,  गौरव द्विवेदी सलाहकार राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ शासन ,  अरूण कुमार पाण्डेय सचिव जैव विविधता बोर्ड, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन,  प्रेम कुमार अपर मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ शासन और  रूपेश पाण्डेय मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूथ हॉस्टल्स की मौजूदगी में यह एम.ओ.यू. हुआ।

इस अवसर पर यूथ हॉस्टल्स आफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य के चेयरमैन संदीप सेठ, कोरबा इकाई अध्यश सतीश शुक्ला , के सुब्रमण्यम ,शैलेश शुक्ला , मंसूर खान, अजय श्रीवास्तव, संदीप मुरारका, शशांक मोगे, अशोक झाबक , सुनील विश्नोई आदि उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल और यूथ हॉस्टल्स के मध्य एम.ओ.यू. होने पर यूथ हॉस्टल्स के प्रादेशिक एवं सभी इकाइयों के समस्त पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

युथ होस्टल एसोसिएशन एक अंतस्ट्रीय संस्था है जिसकी भारत समेत 97 देशों में हॉस्टल्स है । यूनाइटेड नेशन में ये दूसरी सबसे ज्यादा सदस्यों वाली एन जी ओ है जिसकी छत्तीसगढ़ में लगभग 1600 मेंबर्स है और भारत में सभी प्रदेशो में 250 से अधिक इकाइयां है एवं कोरबा समेत प्रदेश में 8 इकाइयां कार्यरत है । ट्रैकिंग , साइकिलिंग , पर्यावरण संरक्षण , मानव सेवा , एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन गैर लाभकारी दरों पर करती है ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!