यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य का त्रि वर्षीय कौंसिल चुनाव संपन्न

- Advertisement -

संदीप राज्य चेयरमेन,सलीम अध्यक्ष और सुब्रमण्यम बने राज्य सचिव

कोरबा@M4S:यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया एक राष्ट्रीय स्तर का गैर सरकारी संस्था है जो युवाओं में साहसिक गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मान्यता प्राप्त है।इन गतिविधियों के संचालन हेतु राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला इकाई स्तर पर कार्यकारिणी का गठन चुनाव प्रकिया से होता है,इसी तारतम्य मे राज्य शाखा का त्रिवार्षिक चुनाव (वर्ष 2019-2022 हेतु)कोरबा के यूथ हॉस्टल शालीन होटल मे संपन्न हुआ।जिसमे अध्यक्ष सलीम खान(भिलाई) ,चेयरमेन संदीप सेठ (कोरबा),उपाध्यक्ष प्रवीण कालमेघ भिलाई ,कोषाध्यक्ष पंकज मेहता भिलाई, चुने गये और चेयरमेन द्वारा अपने कौन्सिल के सहमति से के सुब्रमण्यम ,को राज्य सचिव,सतीश शुक्ला (कोरबा) राज्य ऑर्गनाईजींग सेक्रेटरी,शैलेष शुक्ला (बिलासपुर),लक्ष्मी कान्त द्विवेदी,सुनील विश्नोई को राष्ट्रीय कौन्सिल सदस्य का मनोनयन किया।
ज्ञात हो कि यह संस्था अपने स्थापना काल से युवाओं मे साहसिकता,देशप्रेम,प्रकृति की संरक्षण हेतु जागरुकता अभियान,वृक्षरोपण,जंगल ट्रेकिंग,राफ्टिंग ,पैरासेलींग,प्लास्टिक मुक्त भारत ,स्वच्छता के प्रति जागरुकता आदि कार्यक्रम आयोजित करते रहता है।
चुनाव कार्य मे श्याम केवट,धन बहादुर सुब्बा,शिव शंकर शुक्ला, का सहयोग रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!