कोरबा@M4S: कोरबा में यूथ मुस्लिम कमेटी द्वारा मुस्लिम जमातखाना जिलास्तरीय इस्लामिक क्विज कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर मो उस्मान खा इब्न हाजी मरहूम मान खा साहब सज्जादा नसी दरगाह हजरत बाबा सैय्यद इन्सान अली शाह शामिल हुए. इस्लामिक क्विज कॉम्पीटिशन में जिले भर के 276 बच्चो ने भाग लिया. इस कॉम्पीटिशन में जिला कोरबा के बच्चो के साथ पडोसी जिले बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, खरसिया सहित पडोसी राज्य ओड़िसा के भी कुछ बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम में हिन्दू समुदाय से भी एक 13 वर्षीय यश निर्मलकर भी शामिल हुआ. यश निर्मलकर के अनुसार आस्था की एक सीमा होती है मगर ज्ञान प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं होती. इसी सोच के साथ इस्लामिक जनरल नॉलेज के बेहतर ज्ञान के लिए यश निर्मलकर द्वारा इस्लामिक कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया जो की धार्मिक सौहार्द्य की मिसाल है.
क्विज कॉम्पीटिशन में भाग लेने वाले 276 बच्चो की 3 चरणों में परीक्षा ली गयी. जिसमे चौथे चरण बजर राउंड के लिए कुल 12 बच्चो का चयन हुआ. जिसमे बहुत ही रोमांचक कड़ा मुकाबला दर्शको को देखने को मिला. क्विज कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान रजगामार से सना फातिमा, द्वितीय स्थान कनीज फातिमा व तृतीय स्थान कोरबा से अख्तर रजा को प्राप्त हुआ. जिन्हें मुख्य अतिथि मो उस्मान खा, मुस्लिम समाज के सरपरस्त हाजी इस्माइल शेखानी साहब व सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के अध्यक्ष आरिफ खान की नवगठित कमेटी ने विजेताओं को प्रथम पुरूस्कार 5786 रूपए, द्वितीय पुरूस्कार 3786 रूपए व तृतीय पुरूस्कार 2786 सहित मोमेंटो से सम्मानित किया. यूथ मुस्लिम कमेटी जिला कोरबा के अध्यक्ष सोहेल अहमद ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय जिले भर के मुस्लिम युवाओं को दिया है. अध्यक्ष सोहेल अहमद के अनुसार कमेटी आगे भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा के क्षेत्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र सहित हर उस क्षेत्र में कार्य करेगी जिससे समाज के कमजोर तबके को किसी भी तरह के मदद की जा सके.. कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारो की संख्या में पुरुष, महिला व बच्चे शामिल हुए.