युद्धवीर फिर हुए नाराज, तल्ख अंदाज में फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यदि उनके पिता…

- Advertisement -

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करती नजर आ रही है. जिसमें पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की तस्वीर प्रत्याशी अपने पोस्टरों में लगा रहे है. इसी बीच जशपुर और कुनकुरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भी अपना प्रचार में लगे है जिस पर चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने तल्ख अंदाज में फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि यदि उनके पिता स्व. दिलीप सिंह जूदेव की तस्वीरे प्रचार अभियान में लगाते तो बीजेपी को फायदा होता और भव्य जीत होता.
दरअसल जशपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राम भगत अपना प्रचार-प्रसार करने के लिए पोस्टर छपवाएं है जिसमें बीजेपी के बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें गोविन्द राम भगत स्व. दिलीप सिंह जूदेव की तस्वीरे नहीं लगाया जिससे युद्धवीर सिंह जूदेव नाराज दिखे. जबकि जशपुर में राज परिवार और बीजेपी से बगावत करके प्रदीप नारायण दीवान निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है जो अपने पोस्टर्स में दिलीप सिंह जूदेव की तस्वीरों को लगाकर प्रचार कर रहे हैं. जशपुर में प्रदीप नारायण दीवान को दिलीप सिंह जूदेव का दत्तक पुत्र कहा जाता है.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!