यहां कैदियों के भी बनेंगे आधार कार्ड, ये सुविधा देने वाला होगा पहला राज्य

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):छत्तीसगढ़ के जगदलपुर केंद्रीय जेल में कैद बंदियों के पास जल्द ही अपने आधार कार्ड होंगे। इस तरह की सुविधा देने वाला यह छत्तीसगढ़ का पहला जेल होगा। जेल प्रबंधन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। करीब साढ़े तीन हजार से अधिक बंदियों को इसका लाभ मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक चिप्स के सहयोग से जेल में शुरू होने जा रहे आधार सेवा केन्द्र के लिए जेल के कर्मचारियों को डिवाइस मेंटेंन करने आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके लिए जेल प्रशासन को पैरामेटिक डिवाइस और आधार किट प्रदान किया जाएगा।

केन्द्रीय जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि जेल में आधार सेवा केन्द्र शुरू करने की योजना अंतिम चरण में हैं। बंदियों को इस तरह की सुविधा देने वाला यह छत्तीसगढ़ का पहला जेल होगा। इसे लेकर बंदियों में काफी उत्साह है। जल्द ही उनका आधार कार्ड बनाना शुरू हो जायेगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!