नई दिल्ली(एजेंसी):म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वाले उन निवेशकों के लिए राहतभरी खबर है जो कोरोना काल में अपने निवेश को जारी रखने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे निवेशकों के लिए बीएसई ने अपने म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म पर एक नई सुविधा की शुरुआत की है। अब इसके जरिए आप कुछ महीने तक अपने एसआईपी को पॉज यानी रोक सकते हैं। कोरोना की महामारी को देखते हुए यह सुविधा शुरू की गई है।
सिप पॉज के तहत आपको कुछ समय के लिए अपने सिप को रोकने का विकल्प दिया जाता है। इससे सिप बंद करने की जरूरत नहीं पड़ती है। कैश फ्लो दोबारा ठीक हो जाने पर सिप को दोबारा शुरू किया जा सकता है। सिप की पूरी अवधि के दौरान इस सुविधा का केवल एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या होती है SIP पॉज सर्विस
एक्सचेंज के अनुसार, यह विकल्प एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को अपने ग्राहकों को कुछ समय के लिए सिप रोकने की सहूलियत देगा। फिर वह दोबारा अपने सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP को शुरू कर सकते हैं। बता दें अभी नौ एएमसी की स्कीमों में पॉज की सुविधा उपलब्ध है। इनमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, एलएंडटी म्यूचुअल फंड, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड] बीओआई अक्सा म्यूचुअल फंड, एस्सेल म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, और महिंद्रा म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
बीएसई ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण लोग निवेश से जुड़े फैसलों के बारे में दोबारा सोच रहे हैं। कई निवेशकों को अपने निवेश को जारी रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसई ने कहा है कि इस सुविधा के अंतर्गत पॉज रजिस्ट्रेशन अलग-अलग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) की शर्तों के अनुसार होगा। उसने कहा कि निवेशक और मेंबर इसे लेकर मांग करते रहे हैं।