कोरबा@M4S: कोरबा में राजस्थान के रास्ते आ रहे ऊपरी हवा के चक्रवात का असर देखने को मिला है। गुरुवार शाम से बादलों ने जिले में डेरा जमाना शुरू कर दिया था और रात तक पूरी तरह से बादल छा गए थे। रात में हल्की बूंदा-बांदी हुई। सुबह भी मौसम इसी तरह का बना रहा। दोपहर तक कई क्षेत्रों में रूकरूककर बारिश होती रही। शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। दिन का पारा कम रहा और रात का तापमान भी गिरने का अनुमान है। शुक्रवार को भी यही स्थिति रही। मौसम विशेषज्ञों की माने तो समूचे प्रदेश में बादल, रहेंगे लेकिन बारिश बिलासपुर से सरगुजा संभाग में होगी। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बस्तर संभाग में ऊपरी हवा के इस चक्रवात का असर दिखाई पड़ सकता है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश में ठंड की वापसी के लिए तैयार हो जाएं। जैसे ही बादल छंटेंगे, बारिश रुकेगी और फिर एक बार ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पारा चार से पांच डिग्री तक गिरेगा। यानी अभी पारा 17 डिग्री है तो यह 12 डिग्री तक पहुंच सकता है। संभाग की तरह ही कोरबा में भी चक्रवात का असर देखने को मिला है। बेमौसम बारिश से जहां सेहत पर असर पड़ रहा है। वहीं जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।