मोरगा-कोरबी के पहुंचविहीन क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था लचर

- Advertisement -

कोरबा@M4S: विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के पोड़ीखुर्द विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत पहुंचविहीन गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। गांवों में कहीं ट्रांसफार्मर जल जाने व लो वोल्टेज सहित बिना कारण अचानक तार टूटने व इंसुलेटर पंचर होने के कारण आधी रात को बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है। बिजली नहीं मिलने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग मैन पावर की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में सुधार कार्य कर बिजली आपूर्ति निर्बाध रखने में असफल हो रहे हैं।इसी तरह जिले के सरहदी क्षेत्र मोरगा के आसपास पहुंचविहीन गांव अरसिया, उचलेंगा, पतुरियाडांड, खिरटी, केंदई, सहित आश्रित ग्राम में पोड़ी उपरोड़ा (बागों) वितरण केंद्र अंतर्गत एक लाइनमैन के देखरेख में आधा दर्जन से अधिक गांव हैं जो नियमित बिजली सुविधा से वंचित रहते हैं। विभाग के द्वारा विद्युतीकरण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। उचलेंगा ग्राम के निवासी बीरसिंह ने बताया कि महीने में मुश्किल से 15 दिन बिजली भगवान भरोसे रहती है और इसके एवज में बिजली बिल पूरे माह भर का पटाना पड़ता है। बिजली ठप रहने से मोरगा क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हो गए हैं। यह बताना लाजमी होगा कि कोरबी ( पोड़ी खुर्द) विद्युत विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सब स्टेशन का निर्माण किया गया है लेकिन बिजली सप्लाई कोरिया जिले से हो रही है। जटगा वितरण केंद्र से 33000 केवी लाइन का कनेक्शन विद्युतीकरण कोरबी ( पोड़ी खुर्द) तक किया गया है, जिसके बाद भी विद्युत विभाग नियमित रूप से बिजली सप्लाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। आए दिन क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली, बिना मौसम खराब हुए अचानक आपूर्ति ठप हो जाना आम बात है, जिससे लगभग 70 गांव प्रभावित होते ही रहते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!