मोबाइल एप ‘व्ही-मिलाप’ लॉन्च किया विकास शर्मा ने

- Advertisement -

कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मोबाइल एप ‘व्ही-मिलाप’ की शुरूआत की है। बालकोके कॉम्प्रिहेंसिव भवन में इस एप को बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा ने लॉन्च किया। एप लॉन्चिंग के अवसर पर बालको की आई.टी. सहप्रबंधक श्रीमती निधि गर्ग, सहायक प्रबंधक श्रीमती नियति शर्मा, बिजनेस एक्सीलेंस सह प्रबंधक सुश्री श्रीपर्णा दासगुप्ता और मानव संसाधन सह प्रबंधक सुश्री हेफसिबारत्नाकरण मौजूद थीं।

क्या है ‘व्ही-मिलाप’ – बालको के आई.टी. प्रमुख सुब्रत बनर्जी ने बताया कि ‘व्ही-मिलाप’ एक यूनिफाइड मोबाइल, बॉट एवं वेब एप्लीकेशन है। इस गेटवे के जरिए बालको केविभिन्न विभागों से संबंधित पोर्टल एवं एप तक मोबाइल के जरिए अधिकारियों-कर्मचारियों की पहुंच आसान हो जाएगी। इससे कियोस्क पोर्टल, पे-स्लीप, आइडिया एटबालको, आइ-स्किल मैट्रिक्स, एसेस कंट्रोल सिस्टम, एच-एमआईएस, डीएमएस पोर्टल, क्वालिटी सर्कल पोर्टल, वेल डन कार्ड पोर्टल, बालको एक्सिस पोर्टल, रिक्वेस्ट पोर्टल,पी.पी.ई.ट्रैकिंग एंड इंश्यूएंस पोर्टल, बालको टाउनशिप, बालको सस्टेनिबिलिटी, एम.आर.व्ही. अप्रूवल, फायर टूल एंड ट्रैकर पोर्टल, रोड सेफ्टी वायलेशन, ई-लर्निंग, लीगलनोटिस ट्रैकर पोर्टल, ई-सर्व, एम.आर.व्ही. वेस्ट मैनेजमेंट पोर्टल आदि तक संबंधित यूजर्स की सीधी पहुंच हो गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!