मैं हूॅं मतदाता-भारत भाग्य विधाता’’ थीम पर मानव श्रृंखला एवं रंगोली, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ मतदान करने कलेक्टर ने दिलाई शपथ

- Advertisement -

/>

कोरबा@M4S: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु एसईसीएल गेवरा स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् ‘‘मैं हूॅं मतदाता-भारत भाग्य विधाता’’ थीम पर रंगोली, मेंहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला के द्वारा स्वीप लोगो निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने उपस्थित सभी लोगों को लोक सभा निर्वाचन में मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता देने की अपील की। उन्होंने सभी को अनिवार्य मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान वरिष्ठ मतदाताओं एवम पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का विशेष रूप से सम्मान किया गया। स्वीप अंतर्गत प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को कलेक्टर ने पुरुस्कृत भी किया। उन्होंने यहाँ बोर्ड में मतदान की अपील हेतु संदेश लिखकर हस्ताक्षर भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल सहित एस ई सी एल गेवरा ,दीपका के महाप्रबंधक,महिला मंडल की सदस्य सहित आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!