कोरबा@M4S:2009 बैच की आई ए एस किरण कौशल ने गुरूवार को १४वें कलेक्टर के रूप में कोरबा जिले का पदभार ग्रहण किया,किरण कौशल बालोद से दोपहर कलेक्टोरेट कोरबा पहुंची और सीधे लोकसभा निर्वाचन से संबंधित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में शामिल हुईं, इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों सहित कलेक्टोरेट के कर्मचारियों ने नवपदस्थ कलेक्टर का स्वागत किया,कलेक्टर किरण कौशल ने सभी अधिकारियों से परिचय भी प्राप्त किया,
हम आपको बता दे किरण कौशल 2009 बैच की आई ए एस अधिकारी हैं, इससे पहले वे मुंगेली,अंबिकापुर और बालोद जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं, उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पद का भी दायित्व संभाला है,पदभार के बाद मिडिया से चर्चा में बताया की वो कोई कोरबा जिले के लिए प्राथमिकता लेकर नहीं आई है,जो जिले के लिए प्रभामिकता होगी वो ही उनकी प्राथमिकता होगी,मेरे हिसाब से प्राथमिकता नहीं होगी जो जिले के हिसाब से तय होगा,जो शासन-प्रशासन का काम होता है सभी विभाग अपना अपना काम स्मूथ तरीके से करें तो उसमे बेसिक अड्मिशनिस्ट्रशन बेहतर दे पाए,आम जनता के उनका द्वार हमेशा खुला रहेगा।