रायपुर@M4S:मुस्लिम इन्टेलेक्युचुअल फोरम सन् 1993 से समाज में भाई चारा, शिक्षा विकास और फ्रेण्डशिप के उसूलो के साथ काम कर रहा है भाई चारा की बढ़ोत्तरी हेतु विभिन्न धार्मिक एवं समाज के मुखियाओं को एक मंच पर इकट्ठा कर सेमीनारो का आयोजन किया जाता है। अखबारों एवं सोशल मीडिया पर भ्रमित धार्मिक एवं समाजिक पोस्टरो को उनकी वास्तविकता क्या है यह बतलाई जाती है जिससे समाज में भ्रमक स्थिति पैदा ना हो सके।
शिक्षा की बढ़ोत्तरी हेतु हर साल ऐसे मेरीटॉरियस बच्चे कक्षा 5वीं से यूनिवर्सिटी स्तर तक के विधार्थियो को उनकी हौसला अफज़ाई और दिगर बच्चों को जो अध्ययन नही कर पाए, उन्हें मोटीवेट करने हेतु एजाजी प्रोग्राम किया जाता है जिसमें उच्च अधिकारी और कामयाब व्यपारियो को आमंत्रित किया जाता है और बच्चों के रोल मॉडल, बच्चों के मोटिवेशन हेतु मोटिवेशन स्पीकर के प्रोग्राम कराये जाते है। इस वर्ष बच्चों के हौसला अफज़ाई के लिए डॉक्टर रौशन जहां शेख जी को रोल मॉडल, और मोटिवेशन स्पीकर के तौर पर बुलवाया गया है|
जिन्होंने 16 साल की उम्र में लोकल ट्रेन के नीचे आने के बाद अपने दोनों पैर गवां दिये लेकिन रौशन ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत की बदौलत किस्मत बदलने की ठान ली. रोशन जहां MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब मुंबई के KEM अस्पताल से MD कर रही हैं. |
इस वर्ष यह प्रोग्राम दिनांक 05/10/2022 दिन बुधवार से समय दिन के 11:00 बजे से 5:00 बजे तक शहीद स्मारक भवन जी.ई.रोड़ रायपुर में रखा जा रहा है जो विधार्थि कक्षा 5 से यूर्निवरसिटी स्तर पर 60% या अधिक मार्क पाए है वे अपनी मार्कशीट दिनांक 25/09/2022 तक वाट्सएप ( 6263301199, 8717866000 ) या सीधे पहुंच कर नीचे लिखे पतो पर भेजे मार्कशीट के पिछे अपना पुरा पता और कॉन्टेक्ट नंबर जरूर लिखे जिससे उन्हें आसानी से सम्पर्क किया जा सके।
1. गुडलक इलेक्ट्रीकल्स सरकारी स्कूल के पास संजय नगर रायपुर।
2. केयर मेडिकल स्टोर्स मेन रोड़ संजय नगर रायपुर।
3. ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउडेशन, जफर अमजद का मकान में राजा तालाब रायपुर
Email : [email protected]
4. न्यू टेंट हाऊस बैरन बाजार रायपुर –
5. सैय्यद अकील अहमद, ज़कात फांउडेशन, नाजो विला छोटा पारा रायपुर छ.ग.
फोरम से पिछले करीब 30 वर्षो से जो छात्र पुरस्कृत हुए है उनसे गुजारिश की जाती है की वे भी अपना मौजूदा बायोडाटा जैसे पद /व्यवसाय प्रति एवं संपर्क नम्बर आदि उपरोक्त दर्शाये पते पर भेजे जिससे उनसे लाइव संपर्क कर भविष्य के कार्यक्रम में बुलवाया जा सके।