मेयर ने किया जादूगरी के शहंशाह विकास के शो का भव्य उद्घाटन भारत की प्राचीनतम कला को विश्व में फैलाने में जादूगर विकास का महान योगदान – – रेणु अग्रवाल

- Advertisement -

कोरबा @M4S:शनिवार की शाम जैन मंदिर प्रांगण हॉल ऐसे चमक रहा था जैसे देश का कोई शाही समारोह हो रहा हो,लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था,विश्व की आधुनिकतम लाइटिंग सम्मोहन बिखेर था. हां वह शाही समारोह ही था शहंशाह – ए – जादू जादूगर विकास के शो का, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रेणु अग्रवाल मेयर कोरबा और पूर्व सभापति संतोष राठौर और कुसुम द्विवेदी ने मंच पर जैसे ही दीप जलाकर जादू शो का शुभारंभ किया हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा. जादूगर विकास ने पुष्पा हार पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का भव्य सम्मान किया. हॉल पल पल सम्मान में तालियों से गूंजता रहा, ऐसा नजारा बहुत ही कम देखने को मिलता है. अपने संबोधन में रेणु अग्रवाल ने जादूगर विकास के दशकों की त्याग तपस्या कला साधना और सामाजिक हित में चलाए जाने वाले उनके मैजिक विद मिशन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यह सब एक महान शख्सियत ही कर सकता है l उन्होने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की बहुत कमी है इसलिए इसे जरूर देखे और कलाकार को प्रोत्साहिrतt करे. तालियों की आवाज बंद होते ही हॉल में जादुई आवाजें गूंजने लगी, आवाज,
वहीं प्रकाश के सम्मोहन से लोग पल भर में मोहित हो गए तभी अचानक एक धमाके के साथ प्रकट हुए जादूगर विकास और शुरू हो गया विश्व के महानतम शो मैन द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडिया कर्मियों और सभी दर्शकों को रोमांचित और आनंदित करने का दौर. पल पल एक नया चमत्कार. कभी लड़की को मंच पर बुलाकर हवा में झुलाया तो कभी सुंदर सी लड़की को खूंखार गोरिल्ला बनाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. अफ्रीकी मैजिक यानि विशालकाय डायनासोर को देख कर तो ऐसा लगा कि खुली आंखों से सपना देख रहे होl कई जन संदेशों से भरा था शो lबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशे से दूर रहे, अपराध ना करें, पाखंडी बाबाओं से सावधान रहे जैसे अनेक संदेश भरे करतब को दर्शकों ने बेहद सराहा. कल यहां रोजाना तीन तीन अचरज मे डाल देने वाले कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!