मेडिकल कॉलेज परिसर में फिर सक्रिय हुए निजी एंबुलेस चालक

- Advertisement -

कोरबा@M4S: शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में एक बार फिर से नियमों के विपरित निजी एंबुलेस को खड़ा किया जा रहा है। कायदे से निजी एंबुलेंस को परिसर के बाहर खड़े रहना चाहिए लेकिन विभागीय कर्मियों से सांठ-गांठ कर निजी एंबुलेंस के चालक परिसर के भीतर अपनी वाहनों को खड़ी कर नियमों का माखौल उड़ा रहे है,जिनके खिलाफ किसी तरह की सख्ती नहीं दिखाई जा रही है।


कोरबा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से निजी एंबुलेंस चालकों की सक्रियता बढ़ गई है। नियमों को ताक पर रखकर उनके द्वारा परिसर में अपनी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है और मरीजों के साथ ही शवों को छोडऩे के नाम पर मनमाना किराया वसूला जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व भी खबर प्रकाशित की जा चुकी है।जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सभी निजी एंबुलेंस को परिसर के बाहर खड़ी करने का आदेश दिया था। आदेश का कुछ दिनों तक पालन हुआ लेकिन फिर से व्यवस्था पुराने ढर्रे पर आ गई। दरअसल मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी एंबुलेंस संचालकों से सांठ-गांठ कर लेते हैं। फिर मरीजों को मजबूर कर निजी एंबुलेंस में जाने की सलाह देते हैं और फिर कमीशन की राशि वसूल लेते है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को चाहिए कि जल्द से जल्द ऐसे निजी एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई ताकी मरीजों की जेब कटने से बच जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!