मूर्ख दिवस पर छ्त्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया राज्यस्तरीय ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन

- Advertisement -

कवि गोष्ठी:बचपना क्यों जला दे रहे हो महोब्बत करो
मूर्ख दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय हास्य कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहडोल की वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय साहित्य सोपान संस्था की प्रांतीय सचिव डॉ. प्रियंका त्रिपाठी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. सपन सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राइज़िंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.गिरीश केशकर जी रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन एसोसिएशन की साहित्य प्रभारी स्नेहलता टोप्पो ने किया। मूर्ख दिवस पर विशेष इस ऑनलाइन काव्यगोष्ठी में आमंत्रित कवियों के रूप में जांजगीर से लोकगायिका एवं कवियित्री सुश्री लक्ष्मी करियारे, कोरबा से कवियित्री एवं गीतकार आशा आजाद एवं गीता विश्वकर्मा, खरसियां से काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गुप्ता, अम्बिकापुर से साहित्यिक संस्था व्यंगयम की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मन्दिरवाल, बिलासपुर से कवयित्री सबरस डॉ सुनीता मिश्रा, तमनार से स्पंदन कला एवं साहित्य संस्थान के सचिव तेजराम नायक एवं रायपुर से कवयित्री एवं एसोसिएशन की चित्रकला प्रभारी सुचिता साहू रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ लक्ष्मी करियारे जी द्वारा छ्त्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं सुचिता साहू द्वारा सरस्वती वंदना गा कर किया गया। इस ऑनलाइन काव्यगोष्ठी में सभी कवियों ने एक से बढ़के एक काव्य पाठ किया एवं शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक पूरे ढाई घंटे श्रोताओं का मन मोह लिया। काव्यगोष्ठी के अंत में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर के द्वारा सभी अतिथियों,आमंत्रित कवियों एवं ऑनलाइन श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!