मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया

- Advertisement -

रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान स्थल परिसर में लगाई गई विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदर्श गौठान का आकर्षक मॉडल तैयार किया था। वहीं रेशम पालन विभाग द्वारा कोसा फल से रेशम धागा व कपड़ा की प्रदर्शनी लगाई गयी थी।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में चिरायु योजना के लाभान्वित 48 बच्चों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों का योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया गया। इन बच्चों के हृदय रोग, कटे-फटे ओठ सहित विभिन्न बिमारियांे का इलाज किया गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग, शिक्षा विभाग, मछली पालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री टी.एस. सिंहदेव, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री बीएल बंजारे, बिलासुपर रेंज के आईजी श्री प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर जांजगीर श्री जनक प्रसाद पाठक, एस.पी. श्री पारूल माथुर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!