रायपुर@M4S:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी शहर रायपुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार विभाग द्वारा कलाकलप २०१८-१९ के लिए आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में कायाकल्प स्वच्छ अस्पातल योजना के तहत चयनित अस्पतालों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, लोकसभा के सदस्य सुनील सोनी, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग के सचिव निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं भुवनेश यादव, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष २०१५ में कायाकल्प योजना के तहत शुरू किया गया था। इस योजना के तहत, स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में गुणवत्ता सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए, गुणवत्ता मानकों का पालन करने वाले अस्पतालों को राज्य-स्तर और राष्ट्रीय-स्तर के गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
रखरखाव, सफाई, अपशिष्ट-प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहायता प्रणाली, स्वच्छता पदोन्नति सहित योजनाओं के तहत छह मापदंडों को परिभाषित किया गया है, जिसके आधार पर अस्पतालों का चयन किया गया था। जिला अस्पताल की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार ५० लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार २० लाख रुपये है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य श्रेणियों में चयनित स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
आज बलौदाबाजार-भाटापारा, बीजापुर, जशपुर, कांकेर, और कोरबा को योजना के तहत जिला अस्पतालों की श्रेणी में सम्मानित किया गया। इसी तरह, अभनपुर, बकावंड, बेरला, भानुप्रतापपुर, बिल्हा, बोदला, चारामा, छुईखदान, करतला, कटघोरा, कुरुद, लैलूंगा, लोहंडीगुड़ा, नागरी, नरहरपुर, पलारी, रतनपुर और विश्रामपुरी को आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्मानित किया गया। आरा, अडावल, अदेंगा, अमदंद, अनंतपुर, बगोदर, बलांगी, बांधाबाजार, बसनवाही और बसदाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी के तहत कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कोरबा को मिला कायाकल्प प्रथम पुरस्कार
कायाकल्प में कोरबा डिस्ट्रिक हॉस्पिटल, करतला सीएसी, तुमान सीएसी को मिला प्रथम पुरस्कार ,प्रदेशभर में चलाया जा रहा था कायाकल्प योजना,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने दिया पुरुस्कार ,कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, मुख्यचिकित्सा अधिकारी बीबी बोडे डीपीएम पदमाकर शिन्दे डॉ गुर्जर ने मुख्य मंत्री के हाथों से लिया सम्मान,आई एस ओ प्रमाणित जिला अस्पताल और सी एस सी का प्रदेश में कायाकल्प पुरुस्कार पर कब्ज़ा बरक़रार रखा.