नई दिल्ली(एजेंसी):आठ अप्रैल की देर शाम खूबसूरत सितारों से सजी महफिल में भारत को अपनी 53वीं मिस इंडिया मिलेगी। भले ही इस प्रतियोगिता को सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता हो लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। मिस इंडिया का ताज उसी के सिर सजता है जो खूबसूरत होने के साथ तेज दिमाग भी रखता है। यही कारण है कि कई बार इस ताज को पहनने वाली प्रतियोगी हमारी नजर में अन्य प्रतियोगियों से कम खूबसूरत होती है लेकिन उसकी हाजिर जवाबी उसे ताज का हकदार बना देती है। अगर मिस इंडिया को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
मिस इंडिया प्रतियोगिता के मायने
मिस इंडिया भारत में आयोजित होने वाली एक सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसको जीतने के बाद ही भारतीय सुंदरी को अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति दी जाती है। प्रतियोगिता की विजेता मिस यूनिवर्स एवं उपविजेता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेती हैं। तीसरे नबंर की सुंदरी को मिस अर्थ प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलता है।
मिस इंडिया का 53वां साल
मिस इंडिया प्रतियोगिता का यह 53वां साल है। इसमें भाग लेकर ब्यूटी, फैशन और लाइफस्टाइल के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। हर साल इस प्रतियोगिता के लिए आॠनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। इसमें 18 से 25 साल तक की युवतियां भाग ले सकती हैं। इसके लिए अविवाहित रहना अनिवार्य शर्त है। इस प्रतियोगिता के लिए लंबाई कम से कम 5 फीट 6 इंच होनी आवश्यक है।
करनी पड़ती है कड़ी मेहनत
प्रतियोगियों को मिस इंडिया का ताज पहनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें उनकी लाइफ स्टाइल पहले जैसी नहीं रह जाती। रैंप पर चंद मिनटों की वॉक जितनी आसान दिखती है उतनी होती नहीं है। पर्दे के पीछे प्रतियोगियों को जमकर मेहनत करनी होती है। खुद को फिट रखने के प्रतियोगी घंटों जिम में पसीना बहाती हैं। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न चरणों में रैंप के लिए अलग-अलग परिधानों के हिसाब से बाॠडी को तैयार करना पड़ता है। ट्रेनिंग के अनुसार लाइफ स्टाइल को बदलना पड़ता है। खानपान भी ट्रेनर के हिसाब से होता है। फोटोशूट के दौरान एक परफेक्ट क्लिक के लिए घंटों देने पड़ते हैं।
18 शहरों की 21 सुंदरियों में होगी खिताबी जंग
मिस इंडिया 2016 का खिताब पाने के लिए 18 शहरों की 21 सुंदरियों के बीच मुकाबला होगा। इन सुंदरियों ने 15 हजार प्रतिभागियों में से टाॠप 21 में जगह बनाई है। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को मुंबई में मिस इंडिया 2016 का चुनाव किया जाएगा। 21 फाइनलिस्ट में से कोई एक मिस इंडिया चुनी जाएगी। इन सभी सुंदरियों को मिस इंडिया आॠर्गनाइजेशन की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। फिनाले में पहुंची इन सभी लड़कियों को आॠर्गनाइजेशन की ओर से एक साल तक माॠडलिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
वह जवाब जिन्होंने बनाया विजेता
मिस यूनिवर्स 1994: सुष्मिता सेन
सवाल: औरत होने का सबसे बड़ा गुण क्या है
जवाब: औरत होना ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है, जिसकी हम सबको सराहना करनी चाहिए। एक बच्चे का जन्म मां से होता है जो कि औरत है। एक पुरुष के प्यार, सम्मान और वह क्या चाहता है इसकी कल्पना केवल एक औरत ही प्रदर्शित कर सकती है और यही उसका सबसे बड़ा गुण है।
मिस यूनिवर्स 1969: ग्लोरिया डिआज
सवाल: चंद्रमा से एक आदमी सीधे आपके शहर में आए तो आप उसके मनोरंजन के लिए क्या करेंगी।
जवाब: वह लंबे समय से चंद्रमा पर रहा है लिहाजा वह बदलाव चाहता होगा। जो कि उसे खुद ही मिल गया है।
मिस यूनिवर्स 1999: एमप्यूल ख्वैलेगोव
सवाल: खिताब के दौरान अगर एक मिस यूनिवर्स गर्भवती हो जाए तो क्या इसके बाद उसे मिस यूनिवर्स बने रहने का हक दिया जा सकता है।
जवाब: गर्भवती हो जाने से मिस यूनिवर्स के टाइटल को तो समाप्त किया नहीं जा सकता। हालांकि मेरा मानना है कि एक औरत के तौर पर मिस यूनिवर्स को अपने स्त्री होने का लुफ्त उठाने का भी पूरा अधिकार है।
मिस यूनिवर्स 2002: ऑक्साना फैडोरोवा
सवाल: क्या है जिससे आपका चेहरा शर्मा कर लाल हो जाता है।
जवाब: जब भी मैं कुछ गलत बात बोलती हूं।
मिस यूनिवर्स 2011: लीला लोपेज
सवाल: अगर आप अपनी शारीरिक विशेषताओं में कुछ बदलाव करने का मौका मिले तो वो बदलाव क्या और क्यों होगा?
जवाब: थैंक गॉड! ईश्वर ने मुझे जैसा बनाया है उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैं एक भी बदलाव नहीं करूंगी। एक औरत आंतरिक सौंदर्य से पूर्ण होती है। मेरे परिवार ने मुझे यह सीख दी है, जिसका मैं ताउम्र अनुसरण करूंगी। मैं सभी को सलाह देना चाहूंगी कि प्रत्येक का सम्मान करें।
मिस यूनिवर्स 2012: ओलिविया कलपो
सवाल: ऐसा कुछ जो आप पहले कर चुकी हैं और जिसे आप दोबारा कभी नहीं करना चाहेंगी
जवाब: आप ने जो कुछ भी किया है अच्छा या बुरा आपको नहीं पता होता। हर बार आपको एक नया अनुभव मिलता है। क्योंकि यही जिंदगी है।
मिस यूनिवर्स 2007: रियो मोरी
सवाल: बचपन की वह क्या सीख है जिसका प्रभाव आज भी आपकी जिंदगी पर है।
जवाब: हमेशा खुश रहो धैर्य रखो और सकारात्मक बने रहो। यही सीख में आने वाली पीढ़ी को भी देना चाहूंगी।