कोरबा@M4S: शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में पीडीएस में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नहीं चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर मारपीट हो गई।
प्रार्थी खीकराम यादव पिता स्व. दुकालू राम यादव 49 वर्ष साकिन रामपुर आईटीआई चौकी रामपुर ने चौकी आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24 नवंबर को शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 33 रामपुर में पीडीएस में खाद्यान्न वितरण को लेकर सर्वर ठीक से नही चलने के कारण वितरण में विलंब होने की बात को लेकर अखिलेश यादव (पप्पू), अमन यादव व नीलकंठ निर्मलकर के द्वारा बहसबाजी कर रात्रि लगभग 10 बजे शराब के नशे में घर आकर गाली-गलौच कर डंडा से मारपीट करने से भाई अमन यादव को चोट आई है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,323 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अखिलेश यादव (पप्पू), अमन यादव तथा नीलकंठ निर्मलकर के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया है।
मारपीट के मामले में अपराध दर्ज,,

- Advertisement -