कोरबा@M4S:कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में चुनावी माहौल के दौरान हुवे विवाद के बाद एक युवक को बंधक बनाकर उस युवक से मारपीट करने के मामले में दो महीने बाद पीड़ित के रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पंकज कुंभकार सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां विशेष सत्र न्यायाधीश ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करने का आदेश दिया है। धमकी से डरकर पीड़ित ने 2 महिने तक मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज नही कराया था।
मामला विधानसभा चुनाव के दौरान 19 नवम्बर का है जब दर्री थाना क्षेत्र के नीलगीरी बस्ती निवासी किराना दुकानदार संचालक साधराम नवरंग को मतदान से पहले रात को लगभग 8 बजे उसके मोहल्ले से पंकज कुंभकार, बाबूमणि पांडेय और गोलू पांडेय जो चुनावी शराब बाट्ने एक्सयूवी वाहन में पहुंचे थे, तीनों ने पीडित को देखा तो पार्टी के शराब के ठिकानों की जासूसी करने की बात कहते हुए उसे धमकाया और गाली देते हुए उसे जबरन वाहन में खींचकर बिठा लिया था, इस दौरान मारपीट भी की गई। फिर पीडित को तीनों ने दर्री थाने में छोड़ दिया लेकिन उनके खिलाफ बयान देने पर उसके घरवालों को मारने की धमकी दी। नेता, उनकी पहुंच और दी गई धमकी से डरकर साधराम पुलिस को बिना कुछ बताए घर चला गया था, लेकिन प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद साधराम मे हिम्मत आई और उसने नामजद तीनों के खिलाफ दर्री थाना मे शिकायत किया। पीडित के सेड्यूल कास्ट होने की वजह से मामले को आजाक थाना भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने पंकज कुंभकार और उसके दोनों साथियों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया और विशेष सत्र न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तूत किया। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
मारपीट-अपहरण के मामले में तीन जेल दाखिल
- Advertisement -