महापौर रेणु अग्रवाल ने किया साकेत भवन में ध्वजारोहण

- Advertisement -

कोरबा@M4S:गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर रेणु अग्रवाल ने निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभापति धुरपाल सिंह कंवर, आयुक्त रणबीर शर्मा, मेयर इन काउंसिल सदस्य दिनेश सोनी, पार्षद महेन्द्र सिंह चैहान, मनहरण लाल राठौर, मनीष शर्मा, गीता महंत, अपर आयुक्त अशोक शर्मा उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परम पावन अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होने भारतमाता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर समारोह की शुरूआत की। महापौर रेणु अग्रवाल, सभापति धुरपाल सिंह कंवर एवं आयुक्त रणबीर शर्मा ने इस मौके पर गणतंत्र दिवस की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। इस अवसर पर निगम के मुख्य लेखाधिकारी पी.आर.मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, कार्यपालन अभियंता एम.के. वर्मा, ए.के.शर्मा, मनोरंजन सरकार, भूषण उरांव, आर.के. चैबे, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुसुम द्विवेदी, संगीता सक्सेना, शांता मडावे, संतोष लांझेकर, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के. सारस्वत, डाॅ.ंसंजय तिवारी, पवन वर्मा, अखिलेश शुक्ला, श्रीधर बनाफर, गिरीश साहू, डी.एस.वैस, डाॅ.शिरीन लाखे, अनिरूद्ध सिंह, राजबहादुरसिंह, कार्यालय अधीक्षक एस.सी.जैन, अरूण मिश्रा आदि के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारीगण एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
अधिकारी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत- साकेत भवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, सभापति धुरपाल सिंह कंवर एवं आयुक्त रणबीर शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक अभियंता संजीव बोपापुरकर एवं हृदय राम बघेल, सहायक प्रोग्रामर संकेत शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, उप अभियंता मोतीलाल बरेठ, हरीशंकर साहू, गोयल सिंह विमल, राहूल मिश्रा, प्रमोद जगत, रमेश सूर्यवंशी, स्टेनो टाईपिस्ट सुभाषिनी आशावान, कम्प्युटर आपरेटर अरविंद पाण्डेय एवं अरविंद कुर्रे अनवर अली, तकनीकी सहायक मनीष दुबे, सहायक राजस्व निरीक्षक एस.बी.पटेल एवं जनकराम बिंझवार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मानसिंह नेताम एवं ढेलूराम देवांगन, वाहन चालक गौतम, कर्मचारी शत्रुहन एवं मनोज श्रीवास आदि को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया।


मुख्य समारोह में निगम की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार- छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शासकीय योजनाओं एवं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्यो की थीम पर आधारित झांकी के प्रदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, निगम द्वारा जिला खनिज न्यास मद से 06 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से वर्किंग वूमेन हास्टल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लाभ कोरबा क्षेत्र के बाहर से आयी हुई 200 कामकाजी महिलाओं को प्राप्त होगा, इस सर्वसुविधायुक्त हास्टल में किचनमेस, गार्डन, बैडमिंटन कोर्ट, एक्टिविटी हाल व सुरक्षा को दृरिूष्टगत रखते हुए गार्ड रूम, बाउण्ड्रीवाल की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाएगी। वर्किंग वूमेन हास्टल की थीम पर ही निगम की झांकी तैयार की गई थी, जिसे प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जबकि द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को, तृतीय पुरस्कार आदिवासी विकास विभाग एवं सांत्वना पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को प्राप्त हुआ है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!