जो बीत गई सो बीत गई, जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था, यह डूब गया तो डूब गया
नई दिल्ली(एजेंसी):महाकवि हरिवंश राय बच्चन की ये पंक्तियां आज भी लोगों के जुबान पर अक्सर सुनने को मिल जाती हैं। बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन का आज जन्मदिन है। हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर 1907 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव बाबूपट्टी में एक कायस्थ परिवार मे हुआ था।
इनको बचपन से ही बच्चन कहा जाता था जिसका अर्थ बच्चा या संतान होता है। बाद में हरिवंश राय ने इसे अपने नाम के पीछे जोड़ लिया। हरिवंश राय बच्चन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एम. ए. और कैम्ब्रिज से अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर पीएच. डी. की। 1941 में हरिवंश राय बच्चन ने रंगमंच से जुड़ी तेजी सूरी से शादी कर ली। जिनसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजिताभ दो पुत्र हुए।