मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवंबर को शास. ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय कोरबा व शास.मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में दो-दो पालियों में आयोजित होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 10 एवं 11 नवंबर को आयोजित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्र. 20 रामपुर एवं 21 कोरबा के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शास. ई.व्ही.पी.जी. कालेज कोरबा में तथा क्षेत्र क्र. 22 कटघोरा व 23 पाली तानाखार के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. मुकुटधर कालेज कटघोरा में संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक के कुशल मार्गदर्शन विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले के 04 विधानसभा क्षेत्रों हेतु आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे मतदान के संबंध में व्यापक तैयारियां की जा रही है, इसी कड़ी में मतदान कार्य संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दलों को मतदान कार्य का सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्व में ही प्रदान किया जा चुका है, जबकि प्रशिक्षण का दूसरा चरण 10 एवं 11 नवंबर को आयोजित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. हक द्वारा जारी आदेश के अनुसार 10 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. ई.व्ही.पी.जी. कालेज कोरबा में तथा विधानसभा क्षेत्र क्र. 22 कटघोरा के मतदान दलों का प्रशिक्षण शास. मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 11 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्र. 20 रामपुर के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शास. ई.व्ही.पी.जी. कालेज कोरबा में तथा विधानसभा क्षेत्र क्र. 23 पाली-तानाखार के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शास. मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में आयोजित है। प्रशिक्षण दोनों दिवस दो-दो पालियों में दिया जाएगा। प्रथम पाली में प्रातः आठ से 12 बजे एवं द्वितीय पाली में एक बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। कलेक्टर मो. हक ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति करते हुए मतदान कार्य का सघन, सूक्ष्म एवं त्रुटिरहित प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिए जाने के निर्देश मास्टर टेªनर्स को दिए हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!