वन कर्मियों ने जंगल की ओर खदेड़ा
कोरबा@M4S:कोरबा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। वनमंडल कोरबा के बालकोनगर रेंज अंतर्गत बेलाकछार स्थित एक ग्रामीण के मकान में बेबी एलीफेंट जा घुसा। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। शावक हाथी को खदेडऩे में ग्रामीण जुटे रहे। जिसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से वन अमला ने बेबी एलीफेंट को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
बालको रेंज में कई स्थानों पर हाथियों की उपस्थिति तीन दिन से बनी हुई है। लगातार ये अपना स्थान बदल रहे हैं। इस समूह में शामिल एक बेबी एलीफेंट रविवार की रात 10 बजे के लगभग बेलाकछार गांव में एक ग्रामीण के घर जा घुसा। जानकारी है कि संबंधित व्यक्ति के घर का सामने का दरवाजा खुला हुआ था। पीछे के कमरे में लोग सोये हुए थे। हाथी के घुसने की आहट के साथ उनकी नींद उड़ गई। गनीमत यह थी कि पिछले हिस्से के दरवाजे सुरक्षात्मक लिहाज से बंद थे। लोगों ने इस बारे में वन विभाग को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और अपने तौर-तरीके से बेबी एलीफेंट को निकालकर जंगल की तरफ खदेड़ दिया।
केसला में मचाया भारी उत्पात
जिस समूह में यह शावक शामिल है, वह केसला की तरफ पहुंच गया। यहां हाथियों ने काफी उत्पात मचाया। कुछ किसानों के कोठार में रखी धान की खरही को नुकसान पहुंचाने के साथ बाड़ी में लगी सब्जी-भाजी को तहस-नहस कर डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वनमंडल कटघोरा के अंतर्गत एतमानगर रेंज के मानगुरु में 35 हाथियों की उपस्थिति अभी भी है। राहत की बात यह है कि हाथी अभी तक शांत हैं। उनके द्वारा किसी तरह का नुकसान नहीं किये जाने की खबर है। हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।