भोपाल का युवक मोजांबिक को चले जहाज से बीच रास्ते लापता

- Advertisement -

भोपाल(एजेंसी):मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के निवासी और मर्चेट नेवी में तैनात युवक संदीप यादव गुजरात से दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के दौरान लापता हो गया है। संदीप के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को घटना की जानकारी दी है।संदीप का परिवार भोपाल के कोतवाली लाइन क्षेत्र में रहता है। उसके पिता नंदराम श्यामला हिल्स थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं। नंदराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा ‘द ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कंपनी’ में कार्यरत है। वह 22 फरवरी को गुजरात के बंदरगाह से जहाज ‘एमटी जगपुष्पा’ पर सवार होकर दक्षिण अफ्रीका के मोजांबिक के लिए निकला था।नंदराम के मुताबिक, दो-तीन मार्च की दरम्यानी रात से संदीप लापता है। उन्होंने मुंबई जाकर कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया, मगर वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संदीप के भाई भूपेंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें जहाज के कुछ कर्मचारियों पर शक है, मगर कंपनी इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है।

उन्होंने बताया कि संदीप की यह दूसरी यात्रा थी, वह कंपनी में ट्रेनी इलेक्ट्रिकल ऑफीसर के पद पर पदस्थ था। कंपनी ने परिजनों को संदीप का सिर्फ मोबाइल ही उपलब्ध कराया है, उसका बाकी सामान कहां है यह कोई नहीं बता रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!