कोरबा@M4S:महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी बालकोनगर सेक्टर-४ वार्ड क्र. ३८ में आयोजित भोजली विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भोजली तिहार की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास, सुख-शांति तथा सामाजिक समरसता की कामना की।
नगर पालिक निगम कोरबा के बालको जोनांतर्गत वार्ड क्र. ३८ बालकोनगर सेक्टर-४ में वहां के नागरिकों द्वारा भोजली विसर्जन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखा गया था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होने पूजा अर्चना की तथा भोजली विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने भोजली तिहार की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मित्रता और आदर का प्रतीक यह भोजली तिहार छत्तीसगढ़ का पारम्परिक तिहार है, उन्होने कहा कि भोजली तिहार आने वाली अच्छी फसल का प्रतीक भी है, मैं माता भोजलीदेवी को आदर के साथ स्मरण करते हुए क्षेत्र के उत्तरोत्तर विकास, सुख-शांति, हरियाली, फसल की अच्छी पैदावार एवं सभी नागरिकों के बीच आपसी प्रेम व्यवहार व समरसता की मंगलकामना करता हूॅं। इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने भी भोजली तिहार की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा खुशहाली, हरियाली, आपसी प्रेम, सद्भावना की कामना की।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य प्रदीप जायसवाल एवं कृपाराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, पूर्व एम.आई.सी.सदस्य देवीदयाल सोनी एवं मनकराम साहू, गुड्डू थवाईत, प्रभात डडसेना, पीयूष पाण्डेय, दिनेश साहू, विनोद कौशिक, प्रदीप गुप्ता, महेन्द्र सिंह, आशीष पाण्डेय, अविनाश कुमार, हेमंत वर्मा, आदिनारायण, रूपेश गुप्ता, दिनेश पटेल, हरिलाल साहू, प्रकाश ठाकुर, चित्रा साहू, नेहा सिंह, सोनल बहल, संजना कौशिक, अस्मिता बाहुलकर, कुसुम यादव, प्रिया जोशी आदि के साथ अन्य महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
भोजली विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर एवं सभापति
- Advertisement -