कोरबा@M4s: भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर कल दिल्ली में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में हर राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों से चुने हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए गए बच्चों के मध्य प्रतियोगिता होगी। इसके पहले हर स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित किया गया था लाखों प्रतिभागियों में से चुने हुए पचास श्रेष्ठ प्रतिभागियों के मध्य कक्षा4-6 और कक्षा 7-9 के मध्य कुम्हारी में दिनाँक 21/11/2019 को सम्पन्न हुआ, जिसमें कोरबा जिले से प्रथम समुह से माही अग्रवाल कक्षा छठवीं, सैण्ट विन्सेट पैलोटी ने पहला स्थान प्राप्त कर 50000/- भी जीती वहीं दूसरे समूह में कुमारी श्रेया साहू ,कक्षा नवमी, न्यु इरा प्रोग्रेसिव स्कूल रामपुर कोरबा ने दूसरा स्थान प्राप्त कर 30000/- रुपये जीत कर जिले को गौरवान्वित किया । दोनों बच्चों ने इसका श्रेय अपने गुरु जिला पुरातत्त्व संग्रहालय कोरबा के मार्गदर्शक श्री हरि सिंह क्षत्री को दिया है। उन्होंने कल की प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ दी है, और कल की प्रतियोगिता में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता स्कूल, अपने राज्य को गौरवान्वित करनेकको