कोरबा@M4S: कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ करीब छह माह पहले भयादोहन का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल का नाम भी शामिल था। बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी कर ली है।
दरअसल कुसमुंडा थानांतर्गत गेवरा बस्ती में अमीन मेमन निवास करता है। उसने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने अपने शिकायत में छत्तीसगढिय़ा कं्राति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल सहित तीन कार्यकर्ता सुरजीत सोनी, विनोद सारथी व हेमंत नामदेव पर काम बंद करा देने की धमकी देते हुए रकम की मांग किए जाने का आरोप लगाया था। उसने धमकी से घबराकर एक लाख रूपए देने का उल्लेख भी शिकायत पत्र में किया था। कोतवाली पुलिस ने अमीन की शिकायत पर विवेचना उपरांत भयादोहन की धारा 384, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। मामले में सोमवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने सुरजीत सोनी, विनोद महंत व हेमंत नामदेव को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई पूरी की।