ब्लैकमेलिंग व धमकी से परेशान होकर जीप में दोस्त सहित चार लोगो ने लगाई आग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा में आर टी आई कार्यकर्ता की ब्लैकमेलिंग व धमकी से परेशान होकर जीप में दोस्त सहित चार लोगो ने लगाई आग,घर के सामने खड़ी जीप को आगजनी के मामले में रामपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वाहन मालिक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा किसी न किसी मामले में परेशान कर ब्लैकमेलिंग और धमकी देना घटनाक्रम की वजह बना,दरअसल रामपुर पुलिस चौकी के खरमोरा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनीष कुमार राठौर महेंद्र थार जीप में दो फरवरी की रात आगजनी के मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा विशेष टीम गठित कर पड़ताल कराई जा रही थी, एक सीसीटीवी कैमरे में नजर आई कार के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया, मनीष ने रंजिशवश आग लगाने का संदेह जाहिर कर कुछ लोगों के नाम बताए थे जिन पर नजर रखी गई थी, विवेचना के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले कोयला कारोबारी अंशू पलेरिया व सुदामा कलवानी को मनीष राठौर ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी, बताए गए नाम और विवाद के आधार पर इन दोनों को पकड़ कर पूछताछ में पता चला कि मनीष राठौर आरटीआई कार्यकर्ता है जो हमेशा इन्हें किसी न किसी मामले में परेशान व ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करता है, कुछ दिन पहले सुदामा और मनीष के बीच रंजिश को लेकर विवाद भी हुआ था,परेशान व ब्लैकमेलिंग से दोनों ने परेशान होकर साथी विजय चौहान व तीजराम पटेल के साथ मिलकर उसकी जीप में आग लगा दिया, घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कार्यवाई की गई,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!