ब्रिज हादसा: बीजेपी को घड़ी कंपनी से कितना चंदा मिला? मोरबी ट्रेजडी पर सिसोदिया ने पूछे 5 सवाल

- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क@M4S: गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद से इस मसले पर राजनीति भी हो रही है। अब दिल्ली के उप मुख्ममंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता से पार्टी से 5 सवाल पूछे हैं। मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मोरबी में जो हादसा हुआ है उससे पूरा देश हिला हुआ है। पिछले दो दिन की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उससे साबित हो रहा है कि यह हादसा नहीं हत्या है। मोरबी में जो सैकड़ों लोग मारे गये, बच्चे मारे गये यह हादसा नहीं है बल्कि हत्या है और इसके पीछे है भाजपा का भ्रष्टाचार। ये हत्याएं जो 150 लोग वहां पुल टूटने से नदी में गिरकर मरे हैं ये सभी हत्याएं हैं जो बीजेपी के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं।

ये मेरा तीसरा सवाल है कि 8 महीने का काम 5 महीने में लीपापोती कर पुल को क्यों खोला गया। मेरा चौथा सवाल है कि भारतीय जनता पार्टी बताए कि ये जो कंपनी है घड़ी बनाने वाले जिसको बिना टेंडर का ठेका दिया गया इससे भाजपा ने कितना चंदा लिया है। इसके मालिकों से कितना चंदा लिया है। इस कंपनी के मालिकों का भाजपा के किन-किन मंत्रियों से नजीदीकी है। मेरा पांचवा सवाल है कि इतने बड़े हादसे के बाद कंपनी का नाम एफआईआर में क्यों नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मोरबी पुल हादसा गुजरात में व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना ब्रिटिश युग का पुल रविवार को टूट गया था, जिसमें अभी तक 134 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। केजरीवाल ने गुजरात सरकार के सत्ता छोड़ने और राज्य में तत्काल विधानसभा चुनाव कराने की मांग भी की।इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ मोरबी पुल हादसा व्यापक भ्रष्टाचार का नतीजा है। पीड़ितों के साथ मेरी दुआएं हैं। एक घड़ी बनाने वाली ऐसी कंपनी को पुल निर्माण का ठेका क्यों दिया गया, जिसे इसका कोई अनुभव नहीं था?’ आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख ने कहा कि गुजरात में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) संघर्ष कर रही है क्योंकि आगामी चुनाव में ‘आप’ उसे चुनौती देने वाली है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!