कोरबा@M4S: जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा भवन टीपी नगरमें उमंग उत्साह के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।उपस्थित जनों ने स्नेहापूर्वक कतारबद्ध हो सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी बिंदु दीदी ने कहा कि आज हम स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। देश को स्वतंत्र कराने में जिन्होंने अपनी आहुति दी उन शहीद वीरों को याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कहा गया कि देश में ऐसा संविधान लागू हो कि बुराइयों से विकारों से व्यसनों से लोग मुक्त हो ।जिससे वे शांति, प्रेम पूर्वक बंधुत्व भाव रख जीवन जी सकें। अंत में यह भी संदेश दिया कि परमात्मा द्वारा सिखाया गया है राजयोग की शिक्षा को जीवन में धारण करें तो जन, घर, परिवार समाज, देश खुशहाल हो जाएगा। इस अवसर पर शहर की कवि अंजना सिंह ठाकुर ने अपनी कविता के माध्यम से देश प्रेम वह बसंत पंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी। संस्था की ओर से वीणा भावनानी, शेखर सिंह ने भी गीतों के माध्यम से देश प्रेम की भावना प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व एल्डरमैन कांग्रेसी नेता एस मूर्ति समाजसेविका रश्मि शर्मा ,डॉ केसी देवनाथ ,संस्था से जुड़े भाई बहनों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।