बोनस लेने भोर में 3 बजे से लाइन में खड़े रहे किसान सहकारी बैंक बरपाली की दुर्दशा, भीड़ संभालने बुलानी पड़ी पुलिस

- Advertisement -

कोरबा@M4S: न्याय योजना के तहत किसान अपने खाते से रकम निकालने बैंक पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बरपाली शाखा में करतला विकासखंड के सैकड़ों किसान भोर में तीन बजे से लाइन में लगने विवश हैं। यहां की अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि लोग घंटों कतार में खड़े रहने की परेशानी से बचने अपने सामान या जूते-चप्पल रखकर बारी आने का इंतजार करते हैं।
प्रदेश शासन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में खरीफ वर्ष 2021 की बोनस राशि किसानों के खाते में भेज दी है। राशि प्राप्त करने किसानों की भीड़ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बरपाली शाखा में उमड़ रही है। कोरबा जिले के करतला विकास खंड एवं बरपाली तहसील के अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बरपाली कोरबा जिले का ग्रामीण बैंक बड़ा है, जहां बारह लेम्पस के ग्यारह हजार नौ सौ चौदह किसानों के खाते हैं, जिसमें बोनस आया है। यहां अभी प्रतिदिन सात सौ से अधिक किसानों का एक दिन में बोनस दिया जा रहा है जिसके लिए चार काउंटर बनाया गया है। भीड़ को देखकर उरगा पुलिस से पुलिस बुलाना पड़ा, ताकि व्यवस्था बहाल रखी जा सके और बारी-बारी किसान अपने खाते से आहरण कर सकें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!