कोरबा@M4S:
कोरबा वनमंडल के विभिन्न गांवों के आसपास हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जंगल से लगे गांवों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात पुन: 28 हाथियों के दल ने बालको वन परिक्षेत्र के टाउनशीप से लगे बेला में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया। गांव में रहने वाले लालूराम पिता गोपाल यादव एवं सालिकराम पिता विक्रम उरांव के मकान को हाथियों ने ढहा दिया है। इसके अलावा गांव में निवासरत कमला भगत एवं सी टोप्पो के धान थरहा को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के बेला पहुंचने की सूचना पर वन अमला ने गांव पहुंचकर हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। हाथियों का झुंड गांव से जंगल की ओर आगे बढ़ गया। तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रह है।