कोरबा@M4S: एक कार के बेकाबू होने के साथ नहर में गिरने की घटना में उसका चालक लापता हो गया। जबकि दो लोग कार का शीशा तोड़कर बच गए। घायल स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचनाओं के अनुसार कार में चालक सहित तीन युवक थे जो दर्री क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। ये भोजन करने के लिए दर्री से उरगा क्षेत्र के चर्चित ढाबा जा रहे थे। कार को रवि यादव ड्राइव कर रहा था। उसके अलावा कार में इसी क्षेत्र के सीएसईबी कर्मी शंकरलाल कंवर और कुशल दास महंत मौजूद थे।बताया गया कि कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर आवाजाही के दौरान कार बेकाबू हो गई और साइड से उतरने के साथ नहर में जा गिरी। नहर में पानी का बहाव तेज था इसके बावजूद कंवर और महंत ने जिंदगी की आस में हिम्मत से काम लिया और खिड़की का कांच तोड़कर खुद को बाहर निकाला। इन्हें चोटें आई है। जबकि कार चला रहा रवि यादव लापता हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। उरगा पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली है जिसके बाद से गोताखोरों के जरिए लापता चालक की तलाश का काम जारी है।