बिहार सरकार ने राजदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की

- Advertisement -

पटना(एजेंसी):बिहार सरकार सीवान में ‘हिन्दुस्तान’ अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करन की सिफारिश की है।

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश ने कहा, ‘सीवान में पत्रकार हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मौखिक मंजूरी दे दी गई है। कुछ ही घंटों में सभी औपचारिकताएं पूरी कर इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा। विपक्ष के ‘जंगलराज’ के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। ‘किसी भी मामले में बिहार में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी मामले की जांच में किसी तरह की कोताही नहीं की जा रही।’

सीवान में पत्रकार हत्या मामले पर उन्होंने कहा, ‘पत्रकार के ऊपर हमला मेरे ऊपर हमले की तरह है। प्रदेश की जनता ने मुझे काम करने के लिए जनादेश दिया है और मैं निष्पक्षतापूर्वक काम कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि बिहार में घट रही घटनाओं की निष्पक्ष रुप से अन्य राज्यों के साथ विश्लेषण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन वाले राज्यों में बिहार से ज्यादा आपराधिक घटनाएं घट रही हैं।

उल्लेखनीय है कि सीवान के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के ब्यूरो प्रमुख, रंजन शुक्रवार को अखबार का कार्यालय बंद कर वापस घर जा रहे थे, तभी सीवान रेलवे स्टेशन के नजदीक अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!