बिलासपुर@M4S: देह व्यापार मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में देह व्यापार में लिप्त पांच युवतियां भी गिरफ्तार की गई हैं। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन पुलिस को रविवार की शाम सूचना मिली कि मंगला स्थित हीरालाल कॉलोनी के एक मकान में पांच दिनों से बाहर से आई पांच युवतियां रह रही हैं। मकान में अनजान लोगों का आना-जाना लगा है।
देह व्यापार के संदेह पर पुलिस ने महिला स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दबिश दी। मकान में पवन पंजनानी निवासी ग्वालियर और अमित चंद्रा निवासी औरंगाबाद बिहार के अलावा पांच युवतियां मौजूद थे। युवतियां दिल्ली, गुड़गांव, छतरपुर, जमशेदपुर और कोलकाता की रहने वाली है। मकान से पुलिस ने थाईलैंड की करेंसी, उत्तेजक दवा समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पुलिस ने सातों आरोपितों के खिलाफ पीटा एक्ट की धारा 347, 11 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
एग्रीमेंट कर लिया था मकान : सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि आरोपित पवन पंजनानी और अमित चंद्रा दो महीने पूर्व हीरा लाल कॉलोनी स्थित मकान को कोरबा निवासी महिला से एग्रीमेंट कर किराए पर लिया था। इसके लिए उन्होंने देह व्यापार के लिए बुलाई गई दो युवतियों को पत्नी बताया था। पुलिस के अनुसार अमित देहव्यापार के लिए युवतियों को लाने का काम करता था। वहीं, पवन शहर में ग्राहक तलाश और लेने-देन का काम देखता था।