कोरबा@M4S:कोरबा जिले में जिस तरह बिजली बिल की समस्या आम नागरिक झेल रहे हैं वह पिछले कई सालों के अव्यवस्था का परिणाम है ।आज आम नागरिकों के बिजली बिल दुगने होकर आ रहे हैं ।ऊपर से हर माह मीटर रीडिंग भी नहीं हो रही है व बिजली विभाग मनमाने तरीके से मीटर रीडिंग डालकर अनाप-शनाप बिल जनता को भेज रहा है । साथ ही कई जगह तो महीनों बिल नहीं भेजा जाता और अचानक हजारों का बिल गरीब लोगों को थमा दिया जा रहा है । किसी प्रकार की सुनवाई ना करते हुए बिजली विभाग ऐसे लोगों का विद्युत कनेक्शन भी काट दे रहा है। भाजपा कोसाबााड़ी के
पदाधीकारी यह बात कह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी कोसा बाड़ी मंडल ने आज तुलसी नगर जोन के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिल , मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायत का शीघ्र निवारण व बिजली बिल ना पटा पाने की स्थिति में बिजली काटने की परंपरा को बदलने का अनुरोध किया है ।क्योकि आज के परिवेश में बिजली अति आवश्यक सेवा है व यदि कोई बकायादार किसी कारण से बिजली बिल नहीं पटा पा रहा है तो न्यायालय या उपभोक्ता फोरम या अन्य किसी माध्यम से भी उससे यह धनराशि वसूल की जा सकती है न कि बिजली काटने का दबाव डालकर । लेकिन कोरबा में स्थिति इसलिए बनी है क्योकि यहां कई सालों से बिजली बिलों में जानबूझकर अनियमितता की जा रही है अगर निर्धारित दिनों के अंदर विद्युत वितरण विभाग कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है तो कोसा बाड़ी मंडल आंदोलन करेगा । ज्ञापन देते समय कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, कार्यालय मंत्री पुनिराम साहू, शक्तिकेन्द्र संयोजक परिवहन नगर के अश्वनी चौबे, रामकुमार साहू , चंदन सिंह शमिल थे।
बिजली कनेक्शन काटना बंद करें बिजली विभाग भाजपा कोसाबाड़ी मंडल ने सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -