बाल दिवस के अवसर पर स्पाॅट पेन्टिंग का किया गया आयोजन

- Advertisement -

कोरबा@M4S: राकेश बिहारी घोरे जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा गठित लीगल लीटरेसी क्लब के विद्यालयों संस्कार भारती, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंगापुर, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकीमोंगरा, आदर्श विद्या मंदिर, इंग्लिश मीडियम, कटघोरा एवं छत्तीसगढ़, पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल, पाली, मिनीमाता उच्च. माध्यमिक विद्यालय बालकोनगर में छात्र-छात्राओं में पर्यावरण, जल संरक्षण, बाल श्रम निषेद्य, बाल मजदूरी के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयोजनार्थ स्पाॅट पेंन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकीमोंगरा में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा उपस्थित रहकर, स्पाॅट पेन्टिंग प्रतियोगिता, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये जनोपयोगी कानून से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री योगेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। छ0ग0 पब्लिक हा.सेके. स्कूल के लीगल लीटरेसी क्लब के द्वारा बेटी बचाओं, स्वच्छता अभियान, बाल मजदूरी पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!