- Advertisement -
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर ने किया उद्घाटन।
7 से 11 जून, 2016 तक आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम।
कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कंपनी में लागू अनेक वैधानिक प्रावधानों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से कम्प्लाएंस मंथ का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत 7 से 11 जून, 2016 तक प्रश्नोत्तरी स्पर्धाएं और विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यशालाओं के माध्यम से अधिकारियों-कर्मचारियों को इनसाइडर टेªडिंग, कोड ऑफ कंडक्ट, एंटी ट्रस्ट, एंटी ब्राइबरी, महिलाओं के प्रति व्यवहार आदि संबंधी पहलुओं से अवगत कराया जा रहा है।
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर ने कॉम्प्रिहेंसिव भवन के सभागार में कम्प्लाएंस मंथ का उद्घाटन किया। उन्होंने बालको के विधि विभाग की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अनैतिक आचरण को रोकने और विधि द्वारा स्थापित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से कम्प्लाएंस मंथ का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न इकाइयों के प्रमुख अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में अधिकारियां और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्याशालाओं के माध्यम से सुनिश्चित करें।कार्यक्रम में बालको के एल्यूमिनियम व्यवसाय प्रमुख दीपक प्रसाद, मानव संसाधन प्रमुख मेजर कुमुद कुमार, सामुदायिक संबंध प्रमुख श्री बी.के. श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन बालको के विधि प्रमुख पंकज कपूर ने किया।