कोरबा@M4S: अंतरराष्ट्रीय कस्टम्स डे-2020 पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को केंद्रीय राजस्व प्राधिकरण के कस्टम विभाग ने ‘बेस्ट इम्पोर्टर अवार्ड’ के खिताब से नवाजा। 27 जनवरी, 2020 को विजयवाड़ा में आयोजित समारोह में बालको की ओर से यह पुरस्कार बालको के टैक्सेशन सहायक प्रबंधक विकास सैनी और कनिष्ठ कार्यपालक सुश्री फरहीन नाज ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंध्रप्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री राम भरोसा के हाथों ग्रहण किया।
कार्यक्रम में कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिशनर श्री टी. वेंकटेश्वरा राव, काकीनाड़ा सीपोर्ट लिमिटेड के सी.ओ.ओ. श्री एम. मुरलीधर और कृष्णापट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड के सी.ओ.ओ. श्री एस. सुब्बाराव मौजूद थे। प्रति वर्ष यह पुरस्कार ऐसी कंपनियों को दिया जाता है जो विभिन्न अनुपालनों को पूर्ण करते हुए देश के राजस्व में उत्कृष्ट योगदान देते हैं। इस उपलब्धि के लिए बालको प्रबंधन ने टैक्सेशन टीम, कॉमर्शियल टीम और लॉजिस्टिक्स टीम के बेहतरीन समन्वयन की प्रशंसा की है।
बालको ने जीता ‘बेस्ट इम्पोर्टर अवार्ड’
- Advertisement -