बालको निर्मित सड़क से नागरिकों को हुई सहूलियत

- Advertisement -


कोरबा@M4s: देश की प्रमुख और छत्तीसगढ़ की एकमात्र एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी बालको ने अपने प्रचालन क्षेत्रों आधारभूत संचनाओं के विकास और विस्तार पर बड़े पैमाने पर निवेश किए हैं। नागरिकों और जन प्रतिनिधियों के निरंतर सहयोग से क्षेत्रीय विकास को तेज गति मिली है।बालकोनगर के रिस्दी क्षेत्र के नागरिकों की आवागमन की समस्याओं को समझते हुए बालको प्रबंधन ने सड़क निर्माण कार्य संपन्न किया। रिस्दी से रिस्दा चौक तक लगभग दो किलोमीटर की सड़क से अब क्षेत्र के नागरिकों को काफी सहूलियत हो गई है।रिस्दा चौक, रिस्दी और सतनामनगर क्षेत्र के नागरिकों ने बालको की पहल की खूब प्रशंसा की है। रिस्दा बस्ती निवासी शरद बताते हैं कि सड़क के सुधार होने से पूर्व इसमें बड़े गड्ढे थे। वह बालको के प्रति आभार जताते हुए कहते हैं कि अब उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती।• सतनाम नगर निवासी रोशन बेग कहते हैं कि बालको रिंग रोड के अंतर्गत आने वाले इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन होना है। खराब होने की वजह से इस पर चलना भी मुश्किल था। अब सड़क के बन जाने से क्षेत्र के नागरिक बहुत खुश हैं। वह बेहतरीन रोड निर्माण के लिए बालको का धन्यवाद देते हैं।• रिस्दी निवासी सीमा बेक, मनीष साहू, परमेश्वर राम, सीताराम कंवर, याकूब खान व सुनील कुमार सोनी, सतनाम नगर निवासी पास्टर पी.एम. टोप्पो और पुराना रिस्दा के दिनेश राव बताते हैं कि बारिश से पहले सड़क के निर्माण से उन्हें आवागमन में आसानी हो गई है। अगर रोड न होता तो बड़ी समस्या होती।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!