कोरबा@M4S:बालकों में बड़ी संख्या में लोगों ने नेत्रदान संकल्प शिविर में हिस्सा लिया। यह शिविर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के जन्मदिन, जो कि 25 सितंबर को है, के उपलक्ष में आयोजित किया गया। दरअसल यह शिविर उनके जन्मदिन के अवसर पर 25 सितंबर को आयोजित होना था। परंतु लॉकडाउन लगने की वजह से लोगों ने इसे 22 सितंबर को ही आयोजित कर लिया। खास बात यह रही कि इस शिविर में युवाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल रहे। कुल 51 लोगो ने नेत्रदान संकल्प फार्म भरा । नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने नेत्रदान को महादान बताया एवं सभी को बधाई दी। उक्त कार्यक्रम में मुख्यतया अविनाश त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, मंदाकिनी त्रिपाठी, पीएल सोनी, आरती सोनी, मुकेश पांडे, चंद्रमणि उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, राजू महंत, विकास केशरवानी, सुमित सिंह, विकास पारीक, हिमांशु सिंह, सूरज सिंह राठौर, यशवंत काटकर, संदीप चौहान, रामेश्वर यादव, शिवनारायण चौधरी, मुकेश यादव, हरिशंकर ठाकुर, उत्तम प्रजापति, नूतन वर्मा, सुनीता विश्वकर्मा, गोपाल दास महंत, मनीष बंदे, प्रमिला शर्मा, रीता शर्मा, श्याम दुलारी सिंह, चंदन सिंह, आकाश महंत, अनिल रजवाड़े, धीरज झा, ओम प्रकाश साहू, देव पटेल, रजत खूंटे, गायत्री बरेट, तुलेश्वर प्रसाद पटेल, आशीष दास, नीलकमल, अजय कुमार, आशीष दास, अरुण कुमार सोनी, जीतू पटेल, कैलाश विश्वकर्मा, अमित कुमार चंद्रा, के वेंकटेश्वरलू, स्टीवन यशु, शिवम, अली खान, ओम मानिकपुरी आदि का विशेष योगदान रहा एवं इन सभी लोगों ने नेत्रदान किया।
बालको नगर में आयोजित हुआ नेत्रदान संकल्प शिविर
- Advertisement -