कोरबा@M4S:खान प्रचालन एवं प्रक्रिया में औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिएभारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने वर्ष 2018 का आई.सी.सी. पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार जीता। बालको केछत्तीसगढ़ खदान के एच.एस.ई. प्रमुख श्री प्रमोद रंजन एवं कवर्धा खदान के सहायक प्रबंधक श्री आकाश भारत ने नीति आयोगके अतिरिक्त सचिव एवं आई.ए.एस. श्री यदुवेंद्र माथुर के हाथांे पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिकाके कांसुलेट जनरल सुश्री पैटी हॉफमैन, इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (आई.सी.सी.) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मयंक जालान एवंआई.सी.सी. के महानिदेशक श्री राजीव सिंह मौजूद थे।
आई.सी.सी. द्वारा देश के शीर्ष नीति निर्धारकों के मार्गदर्शन में सतत अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, शोध, पर्यावरणीयजागरूकता कार्यक्रम, गोष्ठी सत्र, कार्यशालाएं, सम्मेलन, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाते हैं। आई.सी.सी. की ओरसे प्रति वर्ष यह पुरस्कार ऐसे उद्योगों एवं संगठनों को दिया जाता है जो अपनी प्रचालन प्रक्रियाआंे में पर्यावरण के संरक्षण एवंसंवर्धन का ध्यान रखते हैं।