क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर बालको आयोजित 14वें आंतरिक सम्मेलन के प्रतिभागी हुए सम्मानित
कोरबा@M4S:बालको ने क्वालिटी सर्कल, काइजेन और 5-एस पर चार दिवसीय आंतरिक सम्मेलन आयोजित किया। चार दिवसीय सम्मेलन में 408 टीमों के1300 अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भागीदारी की, क्यू.सी.एफ.आई., भिलाई के तीन निर्णायकों तथा 26 आंतरिक निर्णायकों ने विभिन्न दलों कामूल्यांकन किया, सम्मेलन की विशेषता यह भी थी कि सभी गतिविधियों को दर्ज करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया, मॉडल प्रदर्शनी में 12 टीमों ने अपनेमॉडल प्रस्तुत किए। एन.टी.पी.सी. की एक टीम ने आयोजन में भागीदारी। एल्यूमिना कैंटीन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बालको के निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी, निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस, परियोजनाएं, रिलायबिलिटी एंड अश्योरेंस) श्री अनुराग तिवारी, मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी श्री हर्षपाल सिंह, 200 मेगावॉट विद्युतसंयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी और प्रशासन प्रमुख श्री अवतार सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों और टीमों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य कीशुभकामनाएं दीं।
बालको के 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र ने ‘क्वालटेक चैंपियन अवार्ड’ जीता। बालको कर्मचारी वर्ग में एस.आर.एस. इकाई के श्री व्ही.पी. सिंह को क्यू.सी. एडीशन अवार्ड दियागया। पॉट रूम सर्विसेस में एल.आई.पी.एल. के ठेका कर्मचारी श्री अमिताभ सिंह ने क्यू.सी. सम्राट अवार्ड प्राप्त किया। 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र के सी.एंडआई. प्रमुख श्रीदरसप्रीत सिंह आहूजा को क्यू.सी. द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला। मॉडल प्रदर्शनी के अंतर्गत सी.पी.पी.-2 की स्क्वैड ऑल राउंड टीम को प्रथम, रॉडिंग की बैकबेंचर्स टीम ने द्वितीयऔर पी.आर.पी.सी. के प्रयास टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
क्वालिटी सर्कल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कार्बन की समर्थ व अनसीजर्स, रोल्ड प्रोडक्स की यूनिक, पॉट रूम की विनय व नया उत्सव तथा 1200 मेगावॉट विद्युतसंयंत्र की सी.पी.पी. 3 उन्नति टीमों ने पार एक्सीलेंस तथा पॉट रूम की इम्पल्स व स्काई फोर्स, सी.पी.पी.-2 की सूर्या, 1200 मेगावॉट की क्विक कदम व सुरक्षा, सी.पी.पी.-2की ग्लोबल टीमों ने एक्सीलेंट पुरस्कार जीते। काइजेन के अंतर्गत पॉट रूम की अग्नि व टाइमलाइनर्स, सी.पी.पी.-2 की करम व ब्रेवरी तथा कार्बन की विकासा व बैकबेंचर्सटीमों ने पार एक्सीलेंस और इनेबलिंग की स्टोर स्टार्स-4, सी.पी.पी.-2 की द अचीवर्स व स्क्वैड ऑल राउंड, पॉट रूम की उड़ान व 1200 मेगावॉट की स्प्रुथी टीमों ने एक्सीलेंटपुरस्कार प्राप्त किए। 5-एस के अंतर्गत कास्ट हाउस की सिद्धि, पॉट रूम की उद्भव, सी.पी.पी.-2 की आदर्श, 1200 मेगावॉट की आयुष, इनेबलिंग की रेक्टिफायर प्लांट-2, औरकार्बन की नयन टीमों ने पार एक्सीलेंस एवं पॉट रूम की वेब-2, एलआईपीएल, मंथन व वेब-1, सी.पी.पी.-2 की कॉनक्वेरर्स व इनेबलिंग की स्टोर स्टार्स-10 ने एक्सीलेंटपुरस्कार जीते।