बालको के निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी कैंप से 250 लाभान्वित

- Advertisement -

कोरबा@M4S: बालको अस्पताल में निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी (बी.एम.डी.) कैंप आयोजित
हुआ, दो दिवसीय शिविर में बालको कर्मचारियों के साथ ही बाहर सेआए मरीजों के हड्डियों की जांच की गई। लगभग 250 नागरिक बालको अस्पताल आयोजित शिविर से लाभान्वित हुए।
बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा ने बताया कि इस जांच से शरीर में विभिन्न खनिजों विशेषतौर पर कैल्शियम की जांच की जाती है। इससेऑस्टियोपारोसिस का पता लगाया जा सकता है। ऑस्टियोपोरोसिस का मतलब छिद्रित हड्डियां होती हैं। यह अवस्था 40 वर्ष की आयु के बाद महिलाओं और बुजुर्गों में आतीहै। ऐसे लोगों में फ्रैक्चर की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। सही समय पर समस्या का पता चलने पर मरीजों को कैल्शियम सप्लिमेंट दिए जाते हैं। डॉ. सिन्हा ने बताया कि 250 में से 100 लोगो को ऑस्टियोपोरोसिस की शिकायत मिली है। उन्हें सही खानपान और विभिन्न मिनरल सप्लिमेंट संबंधी सलाह दी गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!