कोरबा@M4S: भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के चोटिया कोयला खदान में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया गया है।खान सुरक्षा महानिदेशालय, बिलासपुर-रायगढ़ प्रक्षेत्र के अंतर्गत 14 से 26 जनवरी, 2019 तक आयोजित समारोह का उद्देश्य खदानों में सुरक्षित कार्य शैली, नवाचारएवं शून्य दुर्घटना को प्रोत्साहन देना है।
खान सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित खान अवलोकन कार्यक्रम में हसदेव प्रक्षेत्र सुरक्षा अधिकारी ए.के. सिंह, कार्यक्रम के कन्वीनर और झरिया वेस्ट ओपनकास्ट माइंस के अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव, अंडरग्राउंड माइंस प्रबंधक के. मिश्रा, इंजीनियर ई.एंड एम.एन.आर. मेहता, राजनगर आर.ओ. इंविजिलेटरश्री एम.डी. इकबाल, वर्कमैन इंस्पेक्टर टी.एन. सिंह, बालको के निदेशक (ऊर्जा) जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य एस.एस.ई. अधिकारी ज्योफ्रे डीन क्यूरी, चोटियाकोयला खान प्रमुख राजीव कुमार, खान सुरक्षा प्रमुख विजय जैन और सह प्रबंधक रविकांत सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ठेकाकामगार मौजूद थे। अतिथियों और बालको अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों का आह्वान किया कि वे प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सुरक्षा मानदंडों का पालन सुनिश्चित करें
बालको कर्मचारियों के समूह ने बिजली सुरक्षा पर बेहतरीन प्रहसन की प्रस्तुति दी। नारा लेखन और सुरक्षा पोस्टर स्पर्धा के प्रतिभागियों को अतिथियों और बालकोअधिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किए। सुरक्षा पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बालको कर्मचारी और ठेका कामगारपुरस्कृत किए गए। खान परिसर में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई।