बाइक चोर चढ़ा कुसमुंडा पुलिस के हत्थे चोरी की बाइक की गई बरामद

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कुसमुंडा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत ग्राम नवागढ़ निवासी राकेश राठौर 7 नवंबर को अपने पिता की मोटर सायकल क्रमांक सीजी. 11 एएल 8327 को लेकर अपने रिश्तेदारी में प्रेमनगर कुसमुंडा छठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था। रात्रि होने पर मोटर सायकल घर के सामने खड़ी कर लॉककर सो गया था। सुबह 6 बजे के लगभग उठकर बाहर निकलने पर मोटर सायकल नहीं था। जिसकी आसपास में पता तलाश की गई। कोई पहचान का ले गया होगा सोचकर पता तलाश करते रहे, किन्तु कोई पता नहीं चलने पर शनिवार को थाना कुसमुण्डा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी।  कुसमुंडा पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुडिय़ा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा राजेश जागड़े के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना कुसमुण्डा से विशेष टीम गठित किया गया। पतासाजी के दौरान पूर्व में चोरी को प्रकरणों में संलिप्त  सदिग्ध व्यक्तियों से लगातार हिकमतअमली से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि कुचेना जेडी ढाबा के पास एक युवक चोरी की मोटर सायकल में घूम रहा है, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिससे चोरी का एक मोटरसाइकिल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वारदात को मुड़ापार निवासी विकास हिमधर 18 वर्ष ने अंजाम दिया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!