बरगद की छांव में तय हुई पाली महोत्सव की रूपरेखा

- Advertisement -

लेक्टर किरण कौशल  ने पाली के शासकीय हाई स्कूल मैदान पर जिला स्तरीय अधिकारियों से विचार-विमर्ष कर तय किया कार्यक्रम,
समय पर सभी तैयारियाॅं पूरी करने दिये निर्देश
कोरबा@M4S: कलेक्टर  किरण कौशल  ने आज पाली के हाई स्कूल मैदान पर बरगद पेड़ की छांव में बैठकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर पाली महोत्सव की रूपरेखा तय की। श्रीमती कौषल ने इस आयोजन के लिये सभी जरूरी तैयारियाॅं समय पर पूरी करने के निर्देश  अधिकारियों को दिये। जिला प्रषासन द्वारा महाषिवरात्रि के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक स्थल पाली में दो दिवसीय पाली महोत्सव 21 एवं 22 फरवरी को शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगा। इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं, और कलाकारों को आमंंित्रत किया जायेगा। इस दौरान पुलिस कप्तान  जितेन्द्र सिंह मीणा ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियाॅं सौंपी। सम्पूर्ण आयोजन के लिये कटघोरा एसडीएम  सूर्यकिरण तिवारी को नोडल अधिकारी मनोनित किया गया। कलेक्टर ने इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद स्थल भ्रमण किया और अधिकारियों को अपने-अपने विभागों की शासकीय योजनाओं से संबंधित विकासपरक प्रदर्शनी  लगाने के भी निर्देश  दिये।        कलेक्टर श्रीमती कौषल ने संबंधित विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी को समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने मंच निर्माण, लाईट एवं साउंड व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डेªसिंग रूम व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, आमंत्रण पत्र व्यवस्था, कलाकारों का आमंत्रण, उनके ठहरने एवं भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बिजली, पानी की व्यवस्था, पाली के षिव मंदिर की साज-सज्जा, वाहन व्यवस्था, विभागीय योजनाओं का स्टाल, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार, नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा सुविधा, कानून एवं यातायात व्यवस्था, बांस बल्ली की व्यवस्था, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, संदेषिका, मानदेय, पेयजल, विद्युत, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों द्वारा किए गये कार्यों की समीक्षा की।  कार्यक्रम स्थल पर आयोजित बैठक में कलेक्टर  किरण कौशल  ने निर्देशित  किया कि पाली महोत्सव प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रकार की व्यवस्थायें सुनिष्चित कर ली जाये। बैठक में कार्यक्रम स्थल में प्रवेष हेतु प्रवेष पास, व्हीआईपी पार्किंग, मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट करने के संबंध आवष्यक निर्देष पुलिस विभाग को दिये गये। कलेक्टर ने बैठक में निर्देषित किया कि मंच को वाटरपु्रफ एवं दर्षकों के बैठने की व्यवस्था में चांदनी के उपर तारपोलिन लगाई जाये। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी विकास योजना से संबंधित माॅडल तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देषित किया। उन्होंने निर्धारित समय के पहले आयोजन स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य तैयारियां भी पूरी करने के निर्देष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए मंच तथा विभागीय स्टालों को वाटरपु्रफ तरीके से बनाया जाये। श्रीमती कौशल  ने कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने अधिकारियों को निर्देषित किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!